डीजे के जेनेरेटर से पिकअप में दौड़ा करंट: 10 कावड़ियों की मौत

डीजे के जेनेरेटर से पिकअप में दौड़ा करंट: 10 कावड़ियों की मौत

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कूचबिहार (Cooch Behar)  ज़िले में रविवार 1 अगस्त को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां 10 कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई। ये सभी बंगाल के जलपेश इलाके में मौजूद शिव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे। 

जानकारी के अनुसार जिस पिकअप गाड़ी से कांवड़िये जा रहे थे उसमें डीजे (DJ) लगा था, और गाड़ी में ही एक जनरेटर भी रखा हुआ था. जनरेटर के तार में शॉर्ट-सर्किट (Short-Circuit) होने से पूरे वाहन में ज़ोर का करंट (Electricity) दौड़ गया. पिकअप में सवार सभी कांवड़िये इसकी चपेट में आ गए। जिनमें 10 की मौके पर ही मौत (Dead) हो गई जबकि 16 लोग अभी भी जख्मी (Injured) हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पिकअप (Pickup) का ड्राइवर फरार हो गया है। 

कूचबिहार (Cooch Behar) के माताभंगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अमित वर्मा (Amit Verma) ने मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए कहा,"आज रात करीब 12 बजे पिकअप वैन में करंट दौड़ा और घटना हो गई।  घटना मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला ब्रिज पर हुई। शुरुआती जांच से पता चल रहा है कि ये जेनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण करंट फैला। इस वाहन में जेनरेटर पिछले हिस्से में लगाया गया था। घायलों को तुरंत चंगरबंधा के अस्पताल लाया गया।  डॉक्टर्स ने 27 में से 16 लोगों को बेहतर इलाज के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल रेफर किया।  जबकि 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया"। 
 
ASP ने आगे बताया कि पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक (Driver) मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों (Police Officers) के अनुसार सभी कांवड़िये कूचबिहार के सीतलकुची थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। सभी के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है। 

महिमा शर्मा